नाली निर्माण कार्य भी कछुआं गति से चल रहा
झाबुआ। शहर के बस स्टेंड के पीछे से होकर आने-जाने वाले बायपास मार्ग के सड़क की हालत बद से बदत्तर हो गई है। मार्ग पर सीसी रोड़ का डामर पिछले वर्षाकाल में पूरी तरह उखड़ गया है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े व्याप्त होने के साथ बड़े वाहनों के निकलने पर धूल उड़ रहीं है, जो पैदल राहगीरों और आसपास के दुकानदारांे को नुकसान पहुंचा रहीं है। इस मार्ग पर नाली निर्माण कार्य भी कछुआं गति से चल रहा है। ज्ञातव्य रहे कि नपा प्रशासन द्वारा पिछले कुछ वर्षों पूर्व बस स्टैंड के पीछे से कोर्ट, कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय आने-जाने के लिए यह बायपास मार्ग बनवाया गया था। पहले पैदल लोगों और वाहन चालकों को नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन से होकर एवं विजय स्तंभ तिराहे से हाईवे मार्ग होकर इन कार्यालयों में आना-जाना पड़ता था, जो काफी दूर पड़ता था। यह मार्ग लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में मार्ग काफी दुर्दशा का शिकार होने से दुविधा का कारण बन गया है। इस मार्ग पर बीते वर्षाकाल में सड़क का डामर जगह-जगह से उखड़ने से गड्ढ़े होने के साथ पूरी सड़क पर गिट्टी, पत्थर एवं धूल के गुब्बार भारी वाहनों के निकलने पर उड़ रहे है। इस मार्ग पर ही शासकीय बालक छात्रावास, प्रश्ेिाक्षण केंद्र और अन्य विभाग भी है। विद्यार्थियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों को भी मार्ग की दुर्दशां के कारण परेशानी हो रहीं है।
अभी तक शुरू नही हुआ कार्य
बस स्टेंड के पीछे का यह बायपास मार्ग रामकुल्ला नाले से लेकर हाईवे मार्ग तक करीब 250 मीटर का नगरपालिका की पूर्व में सर्व-साधारण सभा की बैठक में स्वीकृत होने के बाद भी अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस संबंध में पूर्व में प्रभारी सीएमओ रहे संजय पाटीदार ने जानकारी दी थी कि ठेकेदार को जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 2 बार नोटिस दिया जा चुका है, बावजूद इसके निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस मार्ग पर सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य भी कछुआं गति से चल रहा है। खुदाई से निकला मलवा सड़क तक आ जाने से समस्या में इजाफा हो गया है।
जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा
जल्द ही बस स्टेंड के पीछे बायपास मार्ग का नवीनीकरण कार्य एवं नाली निर्माण कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण करवाया जाएगा।
– शैलेन्द्र चौहान, प्रभारी सीएमओ, नपा परिषद् झाबुआ
9 झाबुआ-4- बस स्टेंड के पीछे बायपास मार्ग की स्थिति