यूफ्लेक्स ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के साथ किया करार

नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) देश की सबसे बड़ी बहराष्ट्रीय फ्लेक्सिबल पैकेजिंग एंड सॉल्यूशंस कंपनी यूफ्लेक्स ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी) दिल्ली के साथ करार किया है।

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि इस गठजोड़ का उद्देश्य रीसाइकिलिंग, सर्कुलर इकोनॉमी और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है। इस साझेदारी के तहत यूफ्लेक्स ने आईआईपी कैंपस में एक आइडीऐशन ज़ोन स्थापित किया है। यह पैवेलियन छात्रों, पेशेवर और अन्य लोगों के लिए एक इंटरैक्टिव स्पेस की तरह का काम करेगा, जहां वे पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं के बारे में जान सकेंगे। इस जोन का उद्घाटन आज यूफ्लेक्स लिमिटेड के डायरेक्टर – सस्टेनेबिलिटी जीवराज पिल्लई ने किया। यह सर्कुलर इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लक्ष्य के साथ निर्धारित विभिन्न शैक्षणिक पहल की शुरुआत है।

श्री पिल्लई ने कहा, “आईआईपी दिल्ली के साथ यूफ्लेक्स की साझेदारी रीसाइकिलिंग एवं सस्टेनेबिलिटी के महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। हमारा मानना है कि पैकेजिंग उद्योग में बदलाव लाने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य भविष्य के पैकेजिंग लीडर एवं पेशेवर को सर्कुलर इकोनॉमी एवं समावेशी नवाचार के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इससे ज्यादा सस्टेनेबल एवं जिम्मेदार भविष्य के निर्माण में मदद मिलेगी।”

आईआईपी दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक एवं आरओ डॉ. तनवीर आलम ने कहा, “अपने छात्रों को उद्योग जगत के विशेषज्ञों से मिलने और रीसाइकिलिंग एवं सस्टेनेबिलिटी से जुड़ी नवीनतम तकनीकों के बारे में जानने का अवसर देते हुए यूफ्लेक्स से साझेदारी को लेकर हम उत्साहित हैं। यह गठजोड़ छात्रों को पैकेजिंग इंडस्ट्री की बदलती मांग को पूरा करने के लिए जरूरी ज्ञान एवं टूल्स से लैस करने और स्थायी प्रभाव डालने के हमारे मिशन के अनुरूप है।’

यूफ्लेक्स और आईआईपी दिल्ली के बीच साझेदारी का उद्देश्य उद्योग एवं शिक्षा जगत के बीच की दूरी को कम करना और पैकेजिंग के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव एवं रीसाइकिलिंग के प्रयासों को आगे बढ़ाने में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की भूमिका की गहरी समझ पैदा करना है। इस पहल को इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे युवा प्रतिभाएं सस्टेनेबिलिटी से जुड़ी चुनौतियों को समझें और ऐसे समाधान तलाशें, जिनसे एक हरित भविष्य को आकार दिया जा सके।

इस आइडीऐशन जोन को रीसाइकिल किए गए पदार्थ से बनाया गया है, जिनमें मल्टी-लेयर प्लास्टिक और एसेप्टिक पैकेजिंग वेस्ट शामिल हैं। यह पैवेलियन अपने आप में सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर में सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांत को अपनाने का प्रमाण है। यूफ्लेक्स अभी कनाडा, मेक्सिको और भारत में करीब 30 हजार टन प्लास्टिक कचरे को रीसाइकिल करती है। कंपनी का लक्ष्य क्षमता को बढ़ाकर एक लाख टन तक पहुंचाना है।

Next Post

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरा

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 09 जनवरी (वार्ता) विश्व बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 528.28 […]

You May Like

मनोरंजन