डेरे की सर्चिंग: मांस, वन्यजीवों की हड्डियां समेत औजार मिले

संदिग्ध डेरा में वन विभाग का छापा: दो गिरफ्तार, एक फरार

जबलपुर:वन विभाग की टीम ने चूरिया तालाब के पास एक संदिग्ध डेरा में छापा मारते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि एक फरार हो गया। सर्चिंग के दौरान जंगली सुअर का मांस एवं अवशेष अलग अलग पोटलियों में बंधे मिले। इसके अलावा सेही के कांटे, चमड़े के टुकड़े, हड्डी के टुकड़े मिले जो कि प्रथम दृष्ट्या वन्यजीवों के प्रतीत हुए। कई प्रकार के औजार, खूंटी फंदा आदि भी जब्त किया।

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र बरगी में ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत वन परिक्षेत्र बरगी के अंतर्गत परिक्षेत्र अधिकारी बरगी एवं स्टाफ के द्वारा परिक्षेत्र सहायक वृत्त जोधपुर, बीट हर्रई के नारंगी कक्ष क्रमांक ओ 478 के आस-पास के वनक्षेत्रों में गश्ती के दौरान चूरिया तालाब के पास एक संदिग्ध डेरा दिखाई दिया वहाँ पहुंचकर उक्त डेरे में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा अपना नाम होटल आदिवासी उर्फ होटल पवार (पारधी) 69 वर्ष एवं खिलोरन आदिवासी 60 वर्ष समस्त साकिन सगौनी पटेरिया जिला दमोह बताया गया इनके साथ एक व्यक्ति भजन आदिवासी और था जो मौके से फरार हो गया इनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर इनके डेरे की तलाशी ली गई.

जिसमें जंगली सुअर का मांस एवं अवशेष अलग अलग पोटलियों में बंधे मिले साथ ही एक पॉलीथिन में सेही के कांटे, चमड़े के टुकड़े, हड्डी के टुकड़े मिले जो कि प्रथम दृष्ट्या वन्यजीवों के प्रतीत हुए, इसके अतिरिक्त कई प्रकार के औजार, खूंटी फंदा इत्यादि मिले जिस पर त्वरित कार्यवाही कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वन अपराध दर्ज कर जप्ती की कार्यवाही की गई एवं गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।

Next Post

राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटीफिकेशन जारी,10 एसडीएम सहित 155 पदों पर भर्ती

Wed Jan 8 , 2025
ग्वालियर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 18 विभागों के 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। फरवरी में तीसरे सप्ताह में परीक्षा रखी गई है। पंजीयन के लिए तीन जनवरी से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।आयोग ने […]

You May Like