
भोपाल, 7 जनवरी. ऐशबाग इलाके में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गई. पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक मोहित बेलवाल (23) मराठी मोहल्ला ऐशबाग में रहता है और प्रायवेट काम करता है. उसी मोहल्ले में रहने वाला मोनू अहिरवार भी प्रायवेट काम करता है. रविवार की रात करीब दस बजे दोनों मंदिर के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान पुरानी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. इस पर मोनू अहिरवार ने छुरी निकालकर मोहित पर प्राणघातक हमला कर दिया और भाग निकला. उसके बाद मोहित के साथियों ने उसके भाई सोनू अहिरवार पर चाकूछुरी से हमला कर दिया. पुलिस ने मोहित की रिपोर्ट पर मोनू अहिरवार और सोनू अहिरवार की रिपोर्ट पर मोहित, गोरा और रोहित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
