मचिलीपटनम और आजमगढ़ के बीच चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 06 जनवरी (वार्ता) रेलवे ने मचिलीपटनम और आजमगढ़ के बीच महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाने का निर्णय है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर अपने गंतव्य तक जाएगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि

गाड़ी संख्या 07083 मचिलीपटनम-आजमगढ़ महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी को मचिलीपटनम स्टेशन से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 17.40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन शाम 17.15 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।

इसीप्रकार गाड़ी संख्या 07084 आजमगढ़-मचिलीपटनम महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 07 फरवरी को रात्रि 19.45 बजे आजमगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन 15.40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 09.00 बजे मचिलीपटनम स्टेशन पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में गुदलवल्लेरू, गुदिवाड़ा जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम, वारंगल, रामागुंडम, मंचेरियल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी जंक्शन और शाहगंज जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में 09 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Next Post

स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्तीकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: यादव

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 06 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्तीकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक कोने तक उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे, […]

You May Like

मनोरंजन