नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सुरक्षा बलों के नौ जवान शहीद, कुछ घायल

बीजापुर 06 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर से दूर कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों की एक वाहन को उड़ा दिया जिससे नौ जवान शहीद हो गए तथा कुछ जवान घायल हो गये।

इससे पहले मुठभेड़ में महिला माओवादी समेत पांच नक्सलियों को ढेर कर सोमवार अपराह्न लौटते समय नक्सलियों ने शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का विस्फोट किया। नक्सलियों ने ये हमला बीजापुर जिले के कुटरू-बेद्रे रोड पर उस वक्त किया, जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन करके वापस लौट रही थी। हमला अपराह्न दो बजकर 15 पर कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास हुआ था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबल के वाहन को उड़ाया दिया।

विस्फोट इतना भयंकर था कि इसके कारण मौके पर 15 फीट का गढ्ढा बन गया।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने इस हादसे में आठ जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर व कोंडागांव की डीआरजी टीमों के साथ स्पेशल टास्क फोर्स के जवान भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि बीजापुर से दूर कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम अंबेली के पास आज नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों के जवानों को उड़ा दिया।

कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया रहा है।

बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा था। सुबह सोमवार को सुबह सर्चिंग के लिए निकली थी। कुछ सूत्रों ने घायल जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की आशंका जताई है।

श्री सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। वहीं अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार देर रात मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए थे। वहीं, जवानों ने एक महिला नक्सली समेत पांच माओवादियों को भी मार गिराया था।

Next Post

सड़क सुरक्षा के लिए युवा पीढ़ी का संवेदनशील होना जरूरी : गडकरी

Mon Jan 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 जनवरी (वार्ता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा के छोटे और बुनियादी नियमों के पालन को जरूरी बताते हुए कहा है कि इसके हम ना सिर्फ अपने परिवार को सुरक्षा […]

You May Like