ई रिक्शा ले गए चोर

जबलपुर: गढ़ा थाना अंतर्गत चौहानी मोहल्ला से चोर ई रिक्शा चुराकर ले गए। पुलिस ने बताया कि  संतराम बसोर 34 वर्ष निवासी खटवानी शोरूम के बाजू से चौहानी मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  ई रिक्शा क्रमंाक एमपी 20 जेड डी 8702 को चलाकर घर के सामने खड़ा करके बैटरी चार्ज करने के लिये लॉक करके घर के अंदर सोने चला गया था दूसरे दिन सुबह लगभग 5 बजे उठकर देखा उसका ई रिक्शा गायब था।

Next Post

कार की टक्कर से तीन घायल

Sun Jan 5 , 2025
जबलपुर: कटंगी प्रज्ञाधाम के पास  एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि  सुरजीत चौधरी 25 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पीछे रद्दी चौकी थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह वह एवं बहन आरती चौधरी, अधारताल धनी की कुटिया निवासी […]

You May Like