उम्मीद है कि आप नेता सपनों की सौदागीरी छोड़कर विकास के काम करेंगे: सचदेवा

नयी दिल्ली 04 जनवरी (वार्ता) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है और उम्मीद जतायी कि आप नेता सपनों की सौदागिरी छोड़कर जनता को विकास से जोड़ने के लिये काम करेंगे।

श्री सचदेवा ने शनिवार को यहां श्रीमती आतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा,“ आज हमें यह सुनकर अच्छा लगा की कल पांच जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं को मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली वालों के लिये सौगात बता रही हैं। ”

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि आज मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया की असली सौगात विकास परियोजनायें होती हैं, न की लोकलुभावनी घोषणायें।

उन्होंने कहा कि श्रीमती आतिशी जिस क्षेत्रीय तीव्र परिवहन प्रणाली (आरआरटीएस) परियोजना को आज सौगात बता रही हैं, उसके लिये उनकी सरकार ने अपना छोटा सा आर्थिक सहयोग का हिस्सा न्यायालय की चेतावनी के बाद अदा किया था।

इसी तरह, मुख्यमंत्री आज जिस मेट्रो उद्घाटन का श्रेय लेने का प्रयास कर रही हैं, उसी जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क की परियोजना स्वीकृति को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने दो साल तक लंबित रखी थी। रिठाला- कुंडली मेट्रो परियोजना से दिल्ली सरकार का फिलहाल कोई लेना- देना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आशा करते है कि अब से आगे आम आदमी पार्टी नेता सपनों की सौदागिरी छोड़कर जनता को विकास से जोड़ने के लिये काम करेंगे।

Next Post

पूरे देश में करेंगे ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान की शुरुआत : कांग्रेस

Sat Jan 4 , 2025
नयी दिल्ली, 04 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान विरोधी है और वह बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी का अपमान करती है इसलिए कांग्रेस देश के हर जिले में चौपाल लगाकर देशवासियों को बताएगी कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कैसे गांधी […]

You May Like