एक साल पहले हुई थी मंदिर और घरों में चोरी
भोपाल, 4 जनवरी. राजधानी के अयोध्या नगर स्थित की कालोनियां इन दिनों बदमाशों के निशाने पर हैं. पुलिस ने हाल ही में एक पांच सदस्यीय डकैत गिरोह को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसके बाद इलाके में दूसरा गिरोह सक्रिय हो गया है. सागर कालेज के पास स्थित कालोनियों में रात के समय करीब आधा दर्जन बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जो वारदात की नीयत से पहुंचे थे. स्थानीय रहवासी बदमाशों की इस हरकत से दहशत में आ गए. कालोनी की सुरक्षा को लेकर रविवार को रहवासियों ने एक मीटिंग भी बुलाई है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी. खास बात यह है कि एक साल पहले इसी इलाके में मंदिर समेत कई घरों के एक साथ ताले तोड़े गए थे. जानकारी के अनुसार सागर कालेज के पास तुलसी विहार और कृष्णा विहार नाम से कालोनियां हैं. दोनों ही कालोनियों में रहने वाले लोग चोरी और नकबजनी करने वाले बदमाशों से परेशान हैं. स्थानीय रहवासी विकास खले एक निजी कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि एक साल पहले दिसंबर 2023 में बदमाशों ने एक ही रात में मंदिर समेत तीन घरों के ताले तोड़ दिए थे. सीसीटीवी कैमरों में करीब आधा दर्जन चड्ढी-बनियानधारी गिरोह दिखाई दिया था, जिसकी शिकायत भी की गई थी. घटना के बाद पुलिस ने कुछ दिनों के लिए इलाके में गश्त बढ़ाई थी, लेकिन उसके बाद पुलिस की गश्त कमजोर पड़ गई. इसी का फायदा उठार बदमाशों ने एक बार फिर से वारदात को अंजाम देना का प्रयास किया, लेकिन रहवासियों की सतर्कता के चलते बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए. कैमरे में कैद हुए आधा दर्जन बदमाश विकास ने बताया कि रहवासियों ने सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं. तीन जनवरी की रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच कालोनी में आहट होने पर लोगों की नींद खुली तो कुछ लोग घरों में ताकाझांकी करते नजर आए. रहवासियों ने जब बदमाशों को ललकारा तो वह कालोनी से बाहर भाग निकले. सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर कुल 6 बदमाश दिखाई दिए. यह सभी अपने चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे. कालोनी में चहल कदमी करते हुए बदमाशों ने कई घरों में वारदात का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इलाके में गश्त बढ़ाने की अपील रहवासियों ने बताया कि घटना की जानकारी तत्काल ही अयोध्या नगर पुलिस को दे दी गई थी. इसके साथ ही इलाके में गश्त बढ़ाने के लिए आवेदन भी दिया गया है. रविवार को कालोनीवासियों ने स्थानीय पार्क में एक बैठक भी रखी गई है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी. फिलहाल सभी रहवासियों के रात के समय अलर्ट रहने, घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और मोहल्ले वालों के वाट्सएप पर तत्काल सूचना भेजने लिए कहा गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो पाए.