हाथी के हमले से बाल बाल बचे वनकर्मी एवं ग्रामीण

 

12 वें दिन राजेन्द्रगाम के लाघाटोला के जंगल में ठहरे दोनों हाथी

 

अनूपपुर। दो प्रवासी नर हाथी शनिवार को 12 वें दिन वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील राजेंद्रग्राम-पुष्पराजगढ़ के पटना बीट एवं ग्राम पंचायत अंतर्गत लाघाटोला के जंगल में ठहरे एवं विश्राम कर रहे हैं। शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि जंगल से निकलकर विचरण करते हुए बधार, पटना के लाघाटोला में दो घरों तथा तीन ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न प्रजाति के फसलों को अपना आहार बनाया। इस दौरान शहडोल- अमरकंटक मुख्य मार्ग के समीप एक घर को दोनों हाथियों ने निशाना बनाया और घर में तोड़फोड़ की। घर के पास से भगाने के लिए हाथी गश्ती दल में लगे वनकर्मियो जिसमें परिक्षेत्र सहायक पडमनिया देवेंद्र पांडेय एवं वनरक्षक रामगोपाल पाठक ग्रामीण कौशल यादव पिता मंगल यादव एवं केवल सिंह पर एक हाथी अचानक चिघाड़ते हुए दौड़ पड़ा। जान बचाने के लिए भागने के दौरान दो वनकर्मी एवं ग्रामीण गिरने से घायल हो गए। शनिवार की सुबह फिर से दोनों हाथी पटना बीट एवं ग्राम पंचायत के लाघाटोला गांव के समीप स्थित चिरईपानी नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। दोनों हाथियों के निरंतर विचरण पर वन, पुलिस विभाग का गश्ती दल हाथियों पर निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत तथा सतर्क रहने की अपील कर रहा है, वहीं हाथियों के विचरण क्षेत्र की संभावना वाले स्थलों पर रात्रि होते ही हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बंद रखी जा रही है। शनिवार की देर रात दोनों हाथी राजेंद्रग्राम के किस गांव में पहुंचकर विचरण करेंगे, यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।

Next Post

बदमाशों के निशाने पर अयोध्या नगर की कालोनियां 

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक साल पहले हुई थी मंदिर और घरों में चोरी भोपाल, 4 जनवरी. राजधानी के अयोध्या नगर स्थित की कालोनियां इन दिनों बदमाशों के निशाने पर हैं. पुलिस ने हाल ही में एक पांच सदस्यीय डकैत गिरोह […]

You May Like

मनोरंजन