पानसेमल/बड़वानी
पानसेमल तहसील के ग्राम जलगोन मे माली समाजजनों ने देश की प्रथम महिला शिक्षका सावित्री बाई फुले की 194 वी जयंती मनाई। संत सावता नव युवक मित्र मंडल के मिडिया प्रभारी किशन जगताप ने बताया की ग्राम सहित अन्य स्थानों पर भी जन्म जयंती मनाई गई जलगोन में जयंती कार्यक्रम का आयोजन माली समाज भवन में हुआ,तथा माली समाज की प्रतिभावान छात्राओं ने सावत्री बाई फुले के जीवन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए तथा नारी उत्थान में उनके योगदान के बारे में उपस्थित जनों को बताया।समाजजनों सहित माली समाज महिला मंडल सदस्यो द्वारा सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया।जय ज्योति जय क्रांति के नारे लगाते हुए प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।इस दौरान माली समाज अध्यक्ष राधेश्याम जगताप,उपाध्यक्ष भगवान सूर्यवंशी,सगठन मंत्री, कैलाश माली,कोषाध्यक्ष राजू वाघ,सचिव नामदेव जगदाले सहित महिला मंडल व नव युवक मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित रहे!इस दौरान संत सावता नव युवक मित्र मंडल के नए स्वागत बैनर का भी पूजन किया गया।