स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइड लाइन अनुसार तैयारी करें

 

आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक , प्रेजेंटेशन देखा

 

नव भारत न्यूज

इंदौर. स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइड लाइन को दृष्टिगत रख कर सर्वेक्षण की तैयारियो के संबंध में बैठक रखी गई. बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित मापदंड का किस प्रकार से निगम स्तर पर पालन और अभियान के तहत होने वाले कार्य का अधिकारियो को प्रेजेंटेशन द्वारा जानकारी दी गई.

ध्यान रहे कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत निर्धारित मापदंड अनुसार शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सेग्रिगेशन, 3 आर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक, सी एंड डी वेस्ट एवं लीगेसी वेस्ट का निपटान, सफाई मित्र सुरक्षा, सिटीजन फिडबेक , शहर के पर्यटक स्थानों की सफाई, 6 बिन, जलीय स्त्रोत की सफाई, आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रो में सफाई, स्वच्छ बेकलेन , रेड व येलो स्पॉट पर कार्यवाही, नालों और बरसाती नालियों की सफाई, झुग्गी बस्तियों में साफ-सफाई, शहर का सौंदर्यीकरण, स्कूलों में साफ-सफाई, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय की सफाई, रिसायकल एवं उपचारित कचरे का पुनः उपयोग, ट्रीटेड वॉटर के उपयोग के साथ ही निगम स्तर से किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया गया. आयुक्त शिवम वर्मा ने समीक्षा बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइड लाईन अनुसार कार्यवाई करने के सभी अधिकारियो को निर्देश दिए. साथ ही प्रातःकाल आवंटित झोन/वार्ड क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करने, कचरा फैंकने वाले के विरूद्ध चालानी कार्यवाई, डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन का समय से निर्धारित क्षेत्रो में पहुंचाने के निर्देश भी दिए.

 

रेड स्पॉट पर करें कार्रवाई

शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालय, उद्यान, प्रमुख चौराहों पर रेड स्पॉट के विरूद्ध कार्यवाई की जाएं। बस्तियों की सफाई , नागरिकों को स्वच्छता जनजागरण अभियान के द्वारा प्रेरित करना, दीवारों व अन्य स्थानों पर अवैध रूप से लगने वाले बोर्ड, पेंपलेट को हटाना, निर्माणधीन भवनों को ग्रीन नेट से कवर करने, सी एंड डी वेस्ट अनिवार्य रूप से हटाने, पर्यटन व दार्शनिक स्थानों की सफाई , शासकीय व अशासकीय विद्यालय में शौचालय सफाई के साथ स्कूल विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश बताए गए. सिटी बस ऑफिस में आयोजित बैठक में सभी अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई, एनजीओ प्रमुख सहित स्वच्छता से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।

 

चित्र- निगम कमिश्नर.

Next Post

आपदाओं से त्वरित निपटने नये फायर स्टेशन बनाये जाएंगे

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ दल को अत्याधुनिक उपकरणों से करेंगे युक्त अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नये फायर फाईटिंग वाहन भी खरीदे जाएंगे* कलेक्टर आशीष सिंह ने ली आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक   इंदौर. इंदौर में अग्नि दुर्घटना […]

You May Like

मनोरंजन