तमिलनाडु ने मिजोरम को रिकार्ड 10 विकेट से हराया

विजयनगरम् 03 जनवरी (वार्ता) वरुण चक्रवर्ती (पांच विकेट), विजय शंकर और संदीप वारियर (दो-दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद नारायण जगदीशन (नाबाद 46) रनों की पारी के दम पर तमिलनाडु ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप डी के मुकाबले में मिजोरम को रिकार्ड 10 विकेट से हरा दिया है।

 

मिजोरम के 71 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने नारायण जगदीशन (नाबाद 46) और तुषार रहेजा (नाबाद 27) की शानदार पारियों के दम पर 10 ओवर में 75 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

 

इससे पहले आज यहां तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंबदाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम तमिलनाडु के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक पाई और पूरी टीम 21.2 ओवर में 71 रन पर सिमट गई। अग्नि चोपड़ा ने टीम के लिए सर्वाधिक (23) रनों की पारी खेली। मोहित जांगड़ (17) और जेहु एंडरसन (12) रन बनाकर आउट हुये। शेष आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

 

तमिलनाडु की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट, विजय शंकर और संदीप वारियर ने दो-दो विकेट लिये। मोहम्मद अली एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

कैलिफोर्निया में छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत, 18 घायल

Fri Jan 3 , 2025
कैलिफ़ोर्निया, 03 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में एक छोटे विमान के एक व्यावसायिक इमारत से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।   अधिकारियों ने यह जानकारी दी। फुलर्टन पुलिस विभाग ने गुरुवार अपराह्न एक्स पर एक पोस्ट में कहा […]

You May Like