जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत व्हीकल फैक्ट्री पोस्ट ऑफिस की खिडक़ी तोडक़र घुसे चोर एक लाख रूपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रघुनाथ सिंह चौहान निवासी नर्मदा नगर गोकलपुर थाना रांझी का व्हीकल फैक्ट्री पोस्ट आफिस में एसपीएम की पोस्ट पर पदस्थ हैं। जिन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर पोस्ट ऑफिस के पीछे वाली दीवार की खिडक़ी तोडक़र अंदर घुसे और आफिस में लगा एक यूपीएस, 3 सीपीयू, 3 मानीटर, 3 की-बोर्ड, 3 माउस, ब्रदर कम्पनी का 1 लेसर प्रिंटर, 1 पासबुक प्रिंटर व आफिस के पोर्च में रखी सायकिल कुल सामग्री कीमती करीब 1 लाख रूपये की चोरी कर ले गए।