डोर-टू-डोर सर्वे कर, पात्र पेंशन हितग्राहियों को चिन्हित कर, लाभ दिलाएं – श्री चन्द्रा

नीमच जनकल्याण शिविर में हितग्राहियों से रूबरू हुए कलेक्टर

नीमच। नीमच न.पा. डोर-टू-डोर सर्वे करवाकर पात्र पेंशन हितग्राहियों को चिन्हित एवं सूचीबद्ध करवाकर, छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने गुरूवार को पिपली चौक नीमच सीटी में न.पा. नीमच द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच को दिए।इस मौके पर शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे नीमच, सी.एम.ओ. श्री महेंद्र वशिष्ठ, सहायक यंत्री श्री अम्बालाल मेघवाल, श्री प्रवीण आर्य एवं हितग्राही उपस्थित थे।

शिविर में कलेक्टर श्री चन्द्रा ने पी.एम.स्वनिधि योजना के तहत तीन लाभार्थियों को क्रमश:10 हजार एवं बीस-बीस हजार रूपये की राशि का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। कलेक्टर ने मंजुबाई को सिलाई कार्य के लिए 10 हजार एवं ईमरान खान को सब्जी ठेले के लिए 20 हजार एवं गेंदाबाई को सिलाई कार्य के लिए 20 हजार की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

कलेक्टर श्री चन्द्रा ने इन हितग्राहियों से चर्चा कर, पी.एम.स्वनिधि योजना में मिले लाभ किए जा रहे है व्यवसाय एवं दैनिक आमदनी आदि की जानकारी भी ली।

न.पा.नीमच द्वारा पिपली चौक पर आयोजित इस जनकल्याण शिविर में 147 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इसमें नवीन पेंशन स्वीकृति के 10, पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण के लिए पंजीयन 96 आवेदन, संबल कार्ड के 11, कर्मकार मण्डल के पंजीयन के-2, खाद्यान्न पात्रता पर्ची के 9, पीएम आवास के लिए 14 तथा हेण्डपम्प सुधार व नल लाईन सुधार के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण कर पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Next Post

नगर पालिका ने हटाया अवैध कब्जा, चुंगी नाके की बिल्डिंग पर चलाया बुलडोजर 

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। शहर के रेलवे स्टेशन के सामने गुरुवार को मुख्य मार्ग पर पुराने जमाने के चुंगी नाके की बिल्डिंग को नीमच नगर पालिका के बुल्डोजर से जमींदोज किया गया। दरअसल नीमच रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा […]

You May Like

मनोरंजन