केंद्र सरकार दो साल तक नहीं चलेगी: संजय राउत

मुंबई, 02 जनवरी (वार्ता) शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने गुरुवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें संदेह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2026 तक दो साल भी चल पाएगी या नहीं।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शिव सेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि अगर उनका संदेह हकीकत में बदल गया तो महाराष्ट्र भी प्रभावित होगा और महाराष्ट्र के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी बदलाव होने की संभावना है।

राउत ने कहा, “मुझे संदेह है कि केंद्र सरकार 2026 के बाद बचेगी या नहीं। मुझे लगता है कि मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे और एक बार केंद्र सरकार अस्थिर हो गई, तो इसका असर महाराष्ट्र पर भी पड़ेगा।”

नवंबर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व राजापुर विधायक राजन साल्वी द्वारा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह नेता के संपर्क में हैं और बात की है। उन्होंने कहा कि साल्वी ने कुछ स्थानीय मुद्दों पर निराशा व्यक्त की है।

Next Post

यादव करेंगे 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ

Thu Jan 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का 4 दिवसीय आयोजन 3 से 6 जनवरी तक होगा। आधिकारिक जानकारी […]

You May Like