इंदौर:थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के जश्न के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. पुलिस की सख्ती का पूरी रात असर भी दिखाई दिया. पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए 31 दिसंबर की रात पूरे शहर में 50 से अधिक चेकिंग पाइंट लगाए गए. चूंकि विजय नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा होटल, पब और मॉल्स हैं, इसलिए पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर यहां पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया था.
थर्टी फर्स्ट की रात पुलिस ने विजय नगर में सबसे बड़ा चेकिंग पाइंट बनाया. पुलिस कमिश्नर संतोषकुमार सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर चेकिंग पाइंट का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने ड्रोन के माध्यम से इलाके की विशेष निगरानी भी रखी. इस दौरान यहां से गुजरने वाले हर वाहन चालक की जांच की गई. वहीं पुलिस ने हर थाने की सीमा में चेकिंग पाइंट लगाए और वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. रात 8 बजे से पुलिस टीमें तैनात हो गईं और सैकड़ों वाहनों की जांच की गई. शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में कई चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उनके वाहन जब्त किए गए.
सख्ती के कारण अपराधों में गिरावट
पिछले कुछ वर्षों में थर्टी फर्स्ट के दौरान हुड़दंग, हत्या और चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए इस बार पुलिस ने पहले से ही कड़े कदम उठाए. इसका असर यह रहा कि पूरे शहर में अपराध की घटनाएं बेहद कम हुईं. केवल लसूडिया इलाके में चाकूबाजी की एक घटना सामने आई, जबकि बाकी शहर में शांति बनी रही.
जश्न में बाधा नहीं, सुरक्षा प्राथमिकता
शहरवासियों ने देर रात तक नववर्ष का स्वागत किया और जश्न मनाया, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रही. पुलिस कमिश्नर ने इस प्रयास को सफल बताते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. पुलिस के इन कड़े उपायों ने न केवल शहर को सुरक्षित रखा, बल्कि जिम्मेदार नागरिक व्यवहार को भी प्रोत्साहित किया