एक दूसरे से लगाते हैं रेस,
सड़कों पर खड़े करते हैं ऑटो
जबलपुर: नए साल के पहले दिन शहर में मौजूद उद्यानों, मंदिरों एवं अन्य पिकनिक स्पॉट के बाहर ऑटो चालकों की धमा चौकड़ी देखने को मिली। शहर की सड़को पर फर्राटा भर रहे ऑटो चालकों पर किसी की भी नजर नहीं जा रही है। हाल यह हो चुका है कि मुख्य सड़को के साथ ही बड़े चौराहों को भी इनके द्वारा टारगेट किया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण नए साल पर मॉडल रोड से सेंट नॉरबर्ट स्कूल के सामने देखने को मिली जहां भवरताल उद्यान में आने-जाने वाले लोगों यह ऑटो चालक बटोर रहे थे। जिसके चलते यहां की सड़के जाम हो रही थी। पूरी सड़क और चौराहे पर इनका कब्जा जमा हुआ है। बावजूद इसके यहां पर कोई यातायात पुलिस का कर्मी तैनात नही था।
रोज की दिनचर्या
शहर के रसल चौक, गोरखपुर बाजार, शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती चौक और मॉडल रोड पर दिन भर ऑटो चालकों का बोलबाला रहता है। यहां पुराने बस स्टैंड के निकट होने के कारण इस चौराहे पर कई मुसाफिर उतर जाते हैं जिनको अपने ऑटो में भरने के लिए यह चालक दिनभर यहां की सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई देते हैं। कुछ पल रुककर अगर इनकी रफ्तार पर नजर डाली जाए तो ये चालक अपने से आगे किसी को निकलने ही नहीं देना चाहते। फिर इस भागदौड़ में किसी की जान ही क्यों न चली जाए। यही नहीं यह ऑटो चालक सड़क घेरकर अपने ऑटो खड़े करते हैं जिससे आम नागरिकों को चलने के लिए जगह नहीं रहती है।
बनाए जा रहे हैं प्लान
शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए निगम प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा विगत कुछ दिनों पहले ऑटो चालकों के साथ चर्चा भी की गई थी। जिसमें ऑटो चालकों के रूट, खड़े होने की जगह और ट्रैफिक प्लान पर डिस्कशन किया गया था। प्रशासन द्वारा हाल ही में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने का भी अभियान चलाया गया था। जो कुछ हद तक सफल साबित भी हो रहा था। लेकिन दूसरी तरफ सड़कों पर लगातार बढ़ते ऑटो की संख्या से सारे प्रयास विफल साबित हो जाते हैं।