
नवभारत न्यूज
दमोह. 2025 नए साल पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नगरी देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ महादेव माता पार्वती के दर्शन करने के लिए लगी भक्तों की भीड़. इस दौरान मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक, बांदकपुर चौकी प्रभारी बीएस हजारी, प्रधान आरक्षक भानू, मयूर, नायब तहसीलदार, आर आई पटवारी व अन्य पुलिस प्रशासन सहित मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद है। इधर शहर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बांदकपुर, कुंडलपुर,जटाशंकर, मढ़कोले,नोहटा नोहेलेश्वर, कंचनपुरी और भी शहर व जिले के आसपास के मंदिर पर्यटन स्थल सभी जगह नए वर्ष के उपलक्ष पर लोग पहुंचकर इंजॉय कर रहे हैं। इसी दौरान शहर के राजनगर तालाब गार्डन में 10 रुपए टिकट अंदर घूमने का लिया जा रहा है, नगर पालिका के अनुसार स्वा-सहायता समूह की 10 महिलाओं को रोजगार के साथ वहां रख रखाव और सुविधा प्रबंधन करने के लिएप्रति व्यक्ति से 10 रूपए की टिकट ली जा रही है।
