भोपाल: पति से अनबन होने के कारण एक महिला अपने बेटे के साथ खुदकुशी करने के इरादे से निकली और वीआईपी रोड पहुंच गई. वह बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या करना चाहती थी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया और समझाईश देने के बाद पति के साथ सकुशल घर भेज दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे वहीआईपी रोड पर एक महिला अपने 11 साल के बेटे के साथ रेलिंग से टिककर बैठी हुई थी. उसे रोता हुए देख लोगों ने डायल 100 को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे तलैया थाने के प्रधान आरक्षक यासीन अहमद ने महिला से पूछताछ की, लेकिन हटने के लिए तैयार नहीं थी. यासीन ने थाने में सूचना देते हुए एसआई सृष्टि गुप्ता और महिला आरक्षक अंतिना समेत अन्य स्टाफ को बुलाया. पूछताछ करने पर पता चला कि महिला निशातपुरा इलाके की रहने वाली है. उसका अपने वकील पति के साथ अक्सर विवाद होता रहता है, जिसके कारण वह अपने बेटे को लेकर खुदकुशी करने के लिए निकली थी. पुलिस ने पति को थाने बुलाया और उसे समझाईश दी, जिसके बाद महिला पति के साथ जाने के लिए राजी हो गई.