मामला वार्ड 39 की अंसारी ताज कालोनी का
इंदौर:देश में बढ़ते आधुनिक उपकरण के साथ आमजन के लिए कई तरह के हानियां बढ़ रही है. इसके लिए शासन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार के ठोस दिशा निर्देश तय नहीं किए है.
वार्ड क्रमांक 39 के खजराना क्षेत्र में मामला मोबइल टॉवर से जुड़ा हुआ है. वार्ड के अंसारी ताज कॉलोनी में जहां खुली ज़मीन पर एक निजी कंपनी अपने 5जी टॉवर लगा रही है. बताया जाता है कि यहां कॉलोनी भी अवैध काटी जा रही है. जब इस बात की ख़बर क्षेत्र एवं आसपास की कॉलोनीवासियों को पता चली तो सभी ने टॉवर लगाने वाली कंपनी के अधिकारियों से अनुमती पत्र मांगा जिस पर अधिकारी ने टालमटोल की.
इस के बाद सभी ने नगर निगम एवं कलेक्टर में शिकायत दर्ज करवाई. वर्तामान में टॉवर का कार्य बंद किया जा चुका है. पता चला है कि कंपनी अपने कई दस्तावेज छुपा रही है. जिससे साफ प्रतीत होता है कि यहां टॉवर पूरी तरह अवैध रूप से स्थापित किया जा रहा है. लोगों का मानना है कि इससे निकलने वाले सिग्नल मानव के लिए घातक है. उतनी ही परिंदों के लिए भी नुकसान देयक है. जिस स्थान पर यहां टॉवर लगाने की कोशिश की जा रही है. वहां कई परिवार रह रहे है. इसके आवाला आसपास पाकीज़ा लाईफ स्टाइल कॉलोनी दो सौ परिवार, पाकिज़ा ग्रीन कॉलोनी में चार सौ परिवार, सफा पार्क कॉलोनी गरीब नावाज़ कॉलोनी की घनी बसावट है.
इनका कहना है
इसके विकिरण मानव के लिए कफी घातक है. जहां टॉवर लगाया जा रहा था इसके आस-पास सैकड़ों परिवार रहते है. हमने कंपनी के अनूप जी से अनुमनी पत्र मांगा तो वह दे नहीं पाए.
– नईम खान
क्षेत्र में कबूतर चिड़ियांऐ मोर तक आते है. इनके लिए हर घर की छत पर दाना पानी मिलेगा. टॉवर से निकलने वाली रेडियेशन से पक्षियों की प्रजाति नष्ट होगी. भविष्य में हमारी नस्लों पर भी गहरा असर पड़ेगा.
– मोहम्मद रियाज खान
आज मोबाईल मे जो स्पीड मिल रही है वहां लोगों के लिए संतुष्टीजनक है. भविष्य के लिए सभी को एक साथ आवाज उठानी चाहिए ताकि आधुनिक उपकरण से सृष्टी को नष्ट होने से बचाया जा सके.
– ज़ाकिर खान