रिमझिम बारिश के बाद दूसरे दिन शीत लहर ने बढ़ाई ठण्ड

फसलों को होगा लाभ, ठण्ड के साथ पड़ेगा कोहरा

नवभारत न्यूज

रीवा, 29 दिसम्बर, शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बाद दूसरे दिन दोपहर तक बादल छाए रहे और जिले के कई हिस्सो में रिमझिम बारिश हुई. शाम को सूर्यदेव के दर्शन हुए और उसके बाद शीत लहर शुरू हो गई. रात भर तेज ठण्ड हवाएं चलती रही, जिसके चलते गलन भरी ठण्ड बढ़ गई है. दिन का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री आका गया और सोमवार से आसमान साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

गौरतलब है कि शनिवार को दिन भर रूक-रूक कर बारिश होती रही और रविवार को सुबह से बादल छाए हुए थे. लेकिन दोपहर 02 बजे के बाद धूप निकली और बादल हटे. लेकिन शाम से तेज शीत लहर शुरू हो गई. परिणाम स्वरूप कपकपाने वाली ठण्ड शुरू हो गई. मौसम विभाग ने शीत लहर के चलते गलन भरी ठण्ड बढऩे की संभावना जताई है और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है. दरअसल दिन का तापमान 22.6 डिग्री पहुंच गया, जिसके कारण दिन में अच्छी ठण्ड थी. कोहरा के साथ कड़ाके की ठण्ड सोमवार से होगी. फसल के लिहाज से यह ठण्ड बेहद लाभ दायक है और जो रिमझिम बारिश हुई है उसका फायदा फसलो को मिलेगा. एक तरह से अमृत बूंद खेतो में गिरी है. ठण्ड के कारण शाम ढ़लने के बाद सडक़ो पर सन्नाटा हो गया. ठण्ड हवाओ के चलते लोग घरो में दुबके रहे. साथ ही बाजार में दुकाने भी रात 8 बजे के बाद बंद होने लगी. नए साल का स्वागत और 2024 की विदाई कड़ाके की ठण्ड के बीच होगी.

ठण्ड से बचाने के लिए उचित प्रबंध करें: कमिश्नर

रीवा संभाग के सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में अच्छी वर्षा हुई है. वर्षा के बाद तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम विभाग द्वारा आगामी एक सप्ताह तक तापमान में गिरावट और शीतलहर का अनुमान लगाया गया है. रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आमजनों को ठण्ड से बचाव के उचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं. रैनबसेरों में पर्याप्त गर्म कपड़े, बिस्तर, कंबल आदि का प्रबंध करें. कमिश्नर ने कहा है कि बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों, सब्जीमण्डी, अनाजमण्डी अस्पताल, बाजार एवं अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में अलाव की व्यवस्था करें. अलाव के लिए पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध कराएं.

जिले में 24 घंटे में हुई 10.9 मिलीमीटर वर्षा

जिले में पिछले 24 घंटे में 10.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक 25 मिमी वर्षा सिरमौर तहसील में दर्ज की गई. तहसील हुजूर में 13 मिमी, रायपुर कर्चुलियान में 9 मिमी, गुढ़ में 11 मिमी, त्योंथर में 12 मिमी, सेमरिया में 3 मिमी, मनगवां में 9 मिमी तथा जवा में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. यह वर्षा गेंहू और चने की फसल के लिए बहुत लाभदायक है. इन फसलों में पर्याप्त पानी मिलने से तेजी से वृद्धि होगी. मसूर, अलसी, मटर जैसी फसलों पर भी पानी का अच्छा असर रहेगा. इन फसलों में कीट व्याधि का प्रकोप हो सकता है. जिले में बड़ी संख्या में किसान फल और सब्जियों की खेती कर रहे हैं. उनके लिए भी यह वर्षा लाभदायक है. वर्षा के कारण तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम साफ होने पर जिले में शीतलहर का प्रकोप हो सकता है.

Next Post

विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के छठवां संस्करण का सीधी में आयोजन 7 से 10 तक: डॉ.अनूप

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० इटली और स्वीडन से फिल्म निर्देशक करेंगे फिल्म फेस्टिवल में शिरकत, वैष्णवी गार्डन में होगा आयोजन नवभारत न्यूज सीधी 29 दिसम्बर। लगातार पांचवे संस्करण के सफल आयोजन के पश्चात नए वर्ष में विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल […]

You May Like

मनोरंजन