एक महीने में अधूरे काम पूर्ण कर रहवासियों के हैंडओवर करें बिल्डिंग- महापौर
इंदौर :रविवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने महापौर सचिवालय पर भूरी टेकरी स्तिथ प्रधानमंत्री आवास योजना अरावली परिसर के रहवासियों से मुलाकात की, इस अवसर पर आवास योजना से जुड़े निगम के सभी अधिकारियों भी उपस्थित रहे। बैठक में रहवासियों द्वारा परिसर के विभिन्न अधूरे कार्यो को लेकर अपनी बात रखी। परिसर के रहवासियों ने महापौर से आग्रह कर कहा की परिसर में लिफ्ट ,स्ट्रीट लाइट ,पेवर्स कम्युनिटी हाल,मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार ,बाउंड्रीवाल पर तार फेंसिंग और पानी के मीटर के कार्य अधूरे है।
रहवासियों की बात सुनकर महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दे कर कहा कि एक महीने में परिसर के सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर बिल्डिंग रहवासियों को हैंडओवर कर दी जाए साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जहाँ जहाँ पीएमएवाय परिसर है उसकी एसओपी बनाई जाए उसकी जानकारी परिसर के रहवासियों को दी जाए ताकि परिसर की देख रेख ठीक से की जा सके।