शाजापुर, 12 जुलाई. जिले के सभी प्राचार्य अपनी-अपनी संस्थाओं में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और परिणाम मूलक शिक्षा देना सुनिश्चित करें. उक्त निर्देश शुक्रवार को कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिले के शासकीय उमावि प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्यो की बैठक में दिए. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे भी मौजूद थे.
बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिए कि संकुल प्राचार्य अपने संकुल अंतर्गत शिक्षकों की कमी की पूर्ति जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था तत्काल कराएं तथा गुणवत्तापूर्ण, शैक्षणिक कार्य करें. परीक्षा परिणाम में वृद्धि होना आवश्यक है. शाला में नियत समय पर शिक्षक अपना शैक्षणिक कार्य कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को देना सुनिश्चित करें. बैठक में नामाकंन में वृद्धि, आईसीटी लेब, वाचनालय का संचालन, सेवा पुस्तिकाओं का संधारण तथा सीसीएलई गतिविधियां शासन के निर्देशानुसार संचालन करने की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दुबे ने दी. साथ ही शिक्षक डायरी की अनिवार्यत: पौधारोपण वायुदुत एप के मां्रध्यम से करने की बात कही.
आम्रपाली का पौधा रोपा
कलेक्टर ने जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में प्रारंभ की गई नर्सरी का अवलोकन किया तथा परिसर में ही आम्रपाली का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी शिक्षा हेमंत दुबे, एडीपीसी ओपी कारपेंटर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त प्राचार्य उपस्थित थे.