ऊना/नयी दिल्ली 10 अगस्त (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की।
श्री अग्निहोत्री लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बाद पहली बार दिल्ली गए हैं।
यह श्री अग्निहोत्री की धर्मपत्नी की मृत्यु के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है।
इस दौरान श्रीमती गांधी और श्री अग्निहोत्री के बीच हिमाचल के हालात और राजनीतिक हलहचल पर भी बातचीत हुई।
श्री अग्निहोत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर भी साझा की है।
उन्होंने कहा कि यह शिष्टाचार के नाते ही गई मुलाकात है।
श्री अग्निहोत्री इस दौरे के दौरान कांग्रेस के आलानेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, महासचिव केसी वेणुगोपाल और हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से मिलने का भी उनका कार्यक्रम है।
इस मुलाकात में हिमाचल की राजनीति को लेकर चर्चा होने की संभावना है।
इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी कांग्रेस हाइकमान से मुलाकात कर चुके हैं।