सीईओ जिला पंचायत ने किया होस्टल का निरीक्षण
इंदौर: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर सिद्धार्थ जैन द्वारा गत दिवस इंदौर जिले की महू जनपद के ग्राम मेण का भ्रमण कर स्थानीय शाला एवं पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया.सीईओ सिद्धार्थ जैन द्वारा ग्राम पंचायत मेण के हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण किया जा रहा था. श्री जैन द्वारा बच्चों को वितरित की जा रही खीर को स्वंय टेस्ट कर खीर की गुणवत्ता का परीक्षण किया एवं भोजन बनाने वाले समूह को गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए.
सीईओ श्री जैन द्वारा हाई स्कूल कक्षाओं का निरीक्षण में पाया कि 9वीं एवं 10वीं कक्षाओं में बच्चे बहुत संकुचित जगह में बैठे थे. उन्होंने संस्था प्राचार्य को बैठक व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. ग्राम पंचायत मेण में आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक अजा छात्रावास भी संचालित है. श्री जैन द्वारा उक्त संचालित छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया. बच्चों के रुकने की व्यवस्था देखी गई तथा हॉस्टल वार्डन को निर्देशित किया गया कि बच्चों के लिए नए गद्दे की व्यवस्था की जाए.
ताजी सब्जी मिले, भंडार नहीं करें
भंडार गृह का भी निरीक्षण किया गया एवं वार्डन को निर्देशित किया गया कि बच्चों को ताजी सब्जी मिले, इकट्ठा सब्जी खरीद कर भंडार नहीं करें। निरीक्षण में हॉस्टल भवन में पानी एवं प्रकाश की समस्या पाई जाने पर आदिम जाति कल्याण विभाग सहायक आयुक्त को शीघ्र सुधार कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान जनपद पंचायत महू के सीईओ श्री पंकज दरौठिया क्षेत्र के सरपंच, सचिव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।