कॉलोनाइजर के खिलाफ कारवाई का बोला था मंत्री ने
पिछले दिनों नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल बैठक में अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. आज तक एक भी कॉलोनाइजर ना तो जेल गया और ना ही कोई एफआईआर दर्ज हुई है.
यह कालोनियां होगी वैध
नगर निगम सीमा शामिल 29 गांव की 23 कॉलोनियों में साकेत धाम छोटा बांगडदा, श्रीकृष्ण विहार और गुरुकुल फार्म लिंबोदी, दुर्गा नगर और न्यू दुर्गा नगर हुक्मखेडी, पुष्पदीप नगर पालदा, द्वारकापुरी सिरपुर, अमन नगर, इदरीस नगर, शाहीन नगर, शाहीन नगर एक्सटेंशन, अक्षरधाम मुसाखेड़ी, अंसार नगर छोटी खजराना, वस्तु इंडिया कॉलोनी, प्रणाम स्टेट कॉलोनी, रॉयल सिटी, सोहम पार्क बिचौली मर्दाना, कल्पतरु कॉलोनी, प्रगति एवेन्यू,शांति विहार बिचौली हप्सी, प्रिंसेस स्टेट और पुष्प वाटिका लसुड़िया मोरी, शनशाइन रेसिडेंसी बीजलपुर, लेंडलार्ड कॉलोनी निपनिया शामिल है.
रहवासियों और निगम को फायदा
23 कॉलोनियों के करीब एक लाख से रहवासियों को फायदा मिलेगा. उक्त कॉलोनियों में पांच हजार से ज्यादा प्लॉट धारकों को ऋण और अन्य सुविधाएं मिल सकेगी. वहीं नगर निगम को विकास शुल्क के रूप में करोड़ों रुपए की राजस्व आय होगी