ग्वालियर। 15 मप्र बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केडीएस झाला ने शिविर की समीक्षा की। शिविर 8 ग्रुप मुयालय कंपू में आयोजित किया जा रहा है।
ग्रुप कमांडर ने विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय से आए कैडेट्स में से शिविर के दौरान सर्विस शूटिंग कॉपटीशन के लिए चयनित सभी कैडेट्स को आगामी सर्विस शूटिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट किया। थल सेना कैंप के लिए चयनित कैडेट्स 22 से 31 जुलाई तक रायपुर में होने वाले इंटर ग्रुप कॉम्पटीशन के लिए रवाना होंगे। शिविर के दौरान सर्विस शूटिंग कॉपटीशन में भिंड से चयनित होकर आए कैडेट्स का चयन इंटर ग्रुप प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।