मुआन में यात्री विमान दुर्घटना में दो लोगों को छोड़कर सभी के मारे जाने की आशंका

सोल 29 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी काउंटी मुआन में रविवार को एक हवाई अड्डे पर रनवे से उतरने और दीवार से टकराने के बाद 181 लोगों को ले जा रहे एक यात्री विमान के आग की चपेट में आ जाने से उसमें सवार दो लोगों को छोड़कर सभी के मारे जाने की आशंका है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने अग्निशमन एजेंसी के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया के 173 और थाईलैंड के दो लोगों सहित 175 यात्रियों एवं छह चालक दल सदस्य के साथ यात्री विमान राजधानी सोल से लगभग 288 किमी दक्षिण-पश्चिम में दक्षिण जिओला प्रांत के मुआन काउंटी में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 09:07 बजे मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एजेंसी ने बताया कि बैंकॉक, थाईलैंड से जेजू एयर का विमान 7सी2216 रनवे से उतर गया और रनवे की बाहरी दीवार से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई। माना जा रहा है कि दुर्घटना पक्षी के टकराने के कारण हुई जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बचाए गए दो लोगों को छोड़कर सभी लापता लोगों के मारे जाने की आशंका है। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि वे शवों को बरामद करने के लिए खोज अभियान चला रहे हैं।

अधिकारियों ने दुर्घटना में अब तक 85 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद एक यात्री और एक चालक दल का सदस्य (दोनों महिलाएँ) को बचा लिया गया और उनका मोकपो के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बैंकॉक से लौट रहे विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 181 लोग सवार थे। विस्फोट के कारण विमान लगभग पूरी तरह नष्ट हो गया।

दक्षिण जिओला के अधिकारियों ने उच्चतम स्तर पर आपातकालीन अलर्ट जारी किया और दुर्घटना स्थल पर सभी उपलब्ध बचाव और पुलिस कर्मियों को तैनात किया।

अधिकारियों का मानना ​​है कि लैंडिंग गियर में खराबी संभवतः पक्षी के टकराने के कारण हुई है। उन्होंने सटीक कारण का पता लगाने के लिए मौके पर जाँच शुरू की।

कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक दोपहर के आसपास दुर्घटना स्थल पर पहुँचे और अधिकारियों को खोज अभियान के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया।

श्री चोई ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की और उन्हें हर संभव सरकारी सहायता देने का वादा किया।

Next Post

लाबुशेन, कमिंस और लायन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेलबर्न 29 दिसंबर (वार्ता) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलियाने दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन(70), कप्तान पैट कमिंस (41) और नेथन लायन (नाबाद 41) की उपयोगी पारियों की बदौलत दिन का […]

You May Like

मनोरंजन