रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ ने दो हफ्तों में किया एक हजार करोड़ का कारोबार

लखनऊ, 09 जनवरी (वार्ता) देश के लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी इंडिया की रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ ने भारत में सिर्फ़ दो हफ़्तों के भीतर एक हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त कर बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है।

लखनऊ के एक होटल में गुरुवार को बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में रेडमी 14सी 5जी की ग्लोबल लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) वरुण मदान और सहायक निदेशक (प्रोडक्ट) गौतम बत्रा ने दावा किया कि रेडमी 14सी सीरीज भारतीय ग्राहकों की लगातार बदल रही जरूरतों को पूरा कर रही है और रेडमी नोट 14 5जी सीरीज़ की यह उपलब्धि रेडमी 14सी 5जी के लॉन्च को और भी शानदार बनायेगी।

उन्होने कहा कि रेडमी 14सी 5जी को अत्याधुनिक फीचर्स और उम्दा परफॉरमेंस के साथ-साथ बिजली की तरह तेज़ 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रेडमी 14सी 5जी शुक्रवार से एमआई.कॉम, अमेज़न.इन, फ्लिपकार्ट और अधिकृत शाओमी रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगा जिसके 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट की कीमत नौ हजार 999 रुपये रखी गयी है जबकि 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 10 हजार 999 रुपये और 6जीबी+128जीबी वैरिएंट की कीमत 11 हजार 999 रुपये होगी।

उन्होने कहा कि स्मार्टफोन में 17.5 सेमी (6.88 इंच) का एचडी+डॉट ड्रॉप डिस्प्ले लगाया गया है वहीं डिवाइस में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5जी प्रोसेसर लगाया है, जो बेहतर कार्यक्षमता और प्रदर्शन सुनिश्चित करता है। 12जीबी रैम (6जीबी + 6जीबी एक्सटेंडेड) और 128जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज वाले इस डिवाइस में मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप नेविगेशन को संभालना बेहद आसान है। इसके अलावा, इसका माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट 1टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

Next Post

यूफ्लेक्स ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के साथ किया करार

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) देश की सबसे बड़ी बहराष्ट्रीय फ्लेक्सिबल पैकेजिंग एंड सॉल्यूशंस कंपनी यूफ्लेक्स ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी) दिल्ली के साथ करार किया है। कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि […]

You May Like

मनोरंजन