20 को उमरिया सौलर पार्क का लोकार्पण करेंगे सीएम, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

सीएम के संभावित दौरे को देखते हुए कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण

 

सुसनेर, 14 दिसंबर. 20 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का सुसनेर दौरा संभावित है, वे आगर मालवा जिले के सुसनेर विकासखंड के समीप बने 350 मेगावाट का उमरिया सोलर पार्क का लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

शनिवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम सर्वेश यादव समेत जिले के साथ ही स्थानीय प्रशासन के अमला ने सुसनेर व उमरिया सोलर पार्क का भ्रमण किया. कलेक्टर व एसपी व अन्य अधिकारियों ने उमरिया प्लांट के अलावा नगर में तहसील रोड़ पर स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ग्राउंड, बड़ा जीन परिसर व मीडिल स्कूल ग्राउंड का निरीक्षण किया. उसके पश्चात उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित सुसनेर रेस्ट हाउस पर बैठक कर सीएम के संभावित दौरे को लेकर चर्चा कर रूपरेखा भी तैयार की. एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि सीएम के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शूरू की है. आयोजन स्थल एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया है. इस दौरान तहसीलदार विजय सेनानी, एसडीओपी देवनारायण यादव, थाना प्रभारी केसर राजपूत व अन्य शासकीय विभागों के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे.

 

8 किलोमीटिर क्षेत्र में है सोलर पार्क

 

आगर जिले का यह सोलर पार्क की 350 मेगावाट की इकाई सुसनेर कस्बे से लगभग 8.3 किमी में फैली हुई है. इस स्थान तक सुसनेर कस्बे से स्टेट हाईवे 14 के माध्यम से और पालडा पिपलया नानकार गांव की सडक़ के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जो प्रस्तावित भूमि को दो भागों में विभाजित करती है. समय-समय पर इस सोलर पार्क में ठेका कम्पनी और कर्मचारियों के बीच भी विवाद होते रहे है. इस वजह यह सोलर पार्क मीडिया की सुर्खिया भी बनता आया है. कुछ महिनों पूर्व संभागायुक्त उज्जैन ने भी इस पार्क का निरीक्षण किया था.

Next Post

डेंगू, चिकनगुनिया नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, 1339 घरों में किया सर्वे

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर डेंगू तथा चिकनगुनिया नियंत्रण की कार्रवाई की जा रही है। लार्वा नष्ट कराया जा रहा है, आज 1339 घरों का सर्वे किया गया तथा 40 घरों […]

You May Like