मैहर के फीडरों की सप्लाई 23 को बंद रहेगी

सतना 21 दिसंबर /म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मैहर के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 23 दिसम्बर को उच्चदाब 220 केव्ही उपकेन्द्र मैहर के 132 केव्ही मेनबस एवं 33 केव्ही मेनबस शटडाउन किया जायेगा। जिसमें 33 केव्ही अमदरा फीडर अंतर्गत घुनवारा, अमदरा एवं सभागंज, 33 केव्ही भरौली फीडर अंतर्गत भरौली एवं धतूरा, 33 केव्ही अमरपाटन फीडर अंतर्गत हरनामपुर, पहाडी एवं 33 केव्ही लाइन के उच्चदाब उपभोक्ता, 33 केव्ही उदय फीडर अंतर्गत उपकेन्द्र उदयपुर प्रभावित क्षेत्र मैहर शहर एवं देवी जी क्षेत्र, 33 केव्ही बदेरा फीडर अंतर्गत बदेरा, अजमाइन एवं झांझ गोरइया तथा 33 केव्ही नादन एक एवं दो फीडर उच्च दाब उपकेन्द्र अमरपाटन, नादन, जरियारी एवं मगरौरा से निकलने वाले समस्त फीडरों की सप्लाई प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

Next Post

चुनाव में कांग्रेस को हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही: सांसद श्री पाटिल

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सांसद का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप…कहा में खुद प्रत्यक्षदर्शी राहुल गांधी ने किसी एक सांसद को धक्का दिया और सांसद सारंगी नीचे गिर गए   नवभारत न्यूज खंडवा। संसद के बाहर हुई धक्का-मुक्की में मामले में […]

You May Like