मोदी कुवैत पहुंचे, 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा

कुवैत सिटी/नयी दिल्ली 21 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर कुवैत सिटी पहुंचे जहां उनका स्वागत प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहद यूसुफ अल-सबाह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पोस्ट किया , “निर्माण में एक नया अध्याय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैत पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया। महामहिम शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबाह प्रथम उप प्रधानमंत्री, कुवैत के रक्षा और गृह मंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और कई अन्य मंत्री और गणमान्य व्यक्ति हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।”

विगत 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है। यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर हो रही है। श्री मोदी के यात्रा के दौरान कुछ द्विपक्षीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

 

Next Post

संपूर्ण सृष्टि का श्रेष्ठ संचालन ध्यान से ही संभव है- शर्मा

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच शहर में भव्यता से मना प्रथम विश्व ध्यान दिवस नीमच। विश्व ध्यान का प्राकट्य समारोह,जिला योग समिति,भारत स्वाभिमानी व जन अभियान परिषद जिला संगठन द्वारा आयोजित हुआ। इसमें मुख्यवक्ता के.वि.के पूर्व व्याख्याता प्रकाश चंद्र शर्मा,आर्य समाज […]

You May Like

मनोरंजन