पटना 20 दिसंबर (वार्ता) बिहार सरकार की औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन, क्षेत्र विशेष, स्टार्टअप एवं निर्यात प्रोत्साहन समेत अन्य निवेशक फ्रेंडली नीतियों की बदौलत राज्य में निवेशकों की लगातार बढ़ रही रुचि से इस बार के वैश्विक निवेशक सम्मेलन बिज़नेस कनेक्ट में अलग-अलग क्षेत्र की 423 कंपनियों ने एक लाख 80 हजार 899 करोड़ रुपये के सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के शुक्रवार को समापन के मौक़े पर अलग-अलग क्षेत्र की 423 कंपनियों ने राज्य में एक लाख 80 हजार 899 करोड़ रुपये का निवेश करने को सहमत हुए। एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाली प्रमुख कंपनियों में सन पेट्रोकेमिकल्स, एनएचपीसी, भारत पेट्रोलियम, एसएलएमजी बेवरेजेज, श्री सीमेंट एवं हल्दीराम स्नैक्स शामिल हैं। ये एमओयू न केवल बिहार के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाएंगे बल्कि रोजगार के अनेकों अवसरों का सृजन भी करेंगे। ये एमओयू पिछले वर्ष के बिहार बिजनेस कनेक्ट की तुलना में तीन गुना से भी अधिक है।
इस बार के बिजनेस कनेक्ट में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की 17 कंपनियों ने 90734 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जो निवेश के कुल एक लाख 80 हजार 899 करोड़ रुपये के एमओयू का 50.16 प्रतिशत है। इसी तरह सामान्य विनिर्माण क्षेत्र की 57 कंपनियों ने 55888 करोड़, खाद्य प्रसंसकरण क्षेत्र की 70 कंपनियों ने 13663 करोड़, अर्बन इन्फ्रा क्षेत्र की 142 कंपनियों ने 5566 करोड़ और स्वास्थ्य क्षेत्र की 35 कंपनियों ने 3360 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति प्रदान की है।
इसी तरह पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र की 13 कंपनियों ने 2988 करोड़, रियल एस्टेट क्षेत्र की पांच कंपनियों में 2976 करोड़, लोजिस्टिक्स क्षेत्र की 12 कंपनियों ने 2159 करोड़, आईटी क्षेत्र की 43 कंपनियों ने 1606 करोड़, टेक्सटाइल एवं लेदर क्षेत्र की 24 कंपनियों ने 1295 करोड़ तथा प्लास्टिक एवं रबर क्षेत्र की पांच कंपनियों ने 665 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए।