नयी दिल्ली, 18 दिसम्बर (वार्ता) लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने गृह मंत्री अमित शाह पर डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
पीठासीन अधिकारी पी सी मोहन ने एक बार के स्थगन के बाद दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए सदन के बीचों-बीच आकर नारे लगाने लगे। हंगामे के बीच पीठासीन अधिकारी ने जरूरी कागजात सदन के पटल पर रखवाए और सदस्यों से हंगामा नहीं करने तथा अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया, लेकिन सदस्यों ने उनकी एक नहीं सुनी और हंगामा करते रहे। हंगामा बढ़ते देख पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्षी सदस्यों ने गृह मंत्री के वक्तव्य को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल शुरू किया तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलाने में सहयोग करने का आग्रह किया। विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है। जब बाबा साहब जिंदा थे, तब उनका तिरस्कार किया और अपने कार्यालय में उनकी तस्वीर लगाने से मना कर दिया था। बाबा साहब का अपमान करने वाले लोग आज उनके सम्मान की बात कर रहे हैं। अब बाबा साहब का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा रहा है, इसलिए ये लोग मजबूरी मे बाबा साहब का नाम ले रहे हैं। हंगामा नहीं रुका और बढ़ने लगा तो अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।