ऑटो क्लेम मशीन फटी, नर्स और युवक गंभीर घायल
दोनों को उपचार के लिये प्रबंधन किया इंदौर रेफर
उज्जैन। नानाखेड़ा महाकाल वाणिज्य में निजी अस्पताल मैक्स केयर में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। ऑपरेशन थिएटर में लगी ऑटो क्लेम मशीन फटने से एक नर्स बुरी तरह झुलस गई और एक युवक गंभीर घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
महाकाल वाणिज्य केंद्र में संजय बेस द्वारा निजी अस्पताल मैक्स केयर संचालित किया जा रहा है। दोपहर 1.30 बजे के लगभग अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में धमाके के साथ ऑटो क्लेम मशीन फट गई। धमाके के दौरान नर्स मीनाक्षी पिता करण सिंह परमार और कर्मचारी अखिलेश पिता कालू जी ऑपरेशन थिएटर में थे दोनों बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल स्टाफ ने मामले को दबाने का प्रयास किया और दोनों को ही वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कर लिया। लेकिन पर्याप्त उपचार शुरू नहीं किया। करीब 4 घंटे तक मामले को दबाने की कोशिश की जाती रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक पटेल को दी। नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहीं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. पटेल भी निजी अस्पताल पहुंच गए। दोनों की हालत काफी गंभीर थी अस्पताल स्टाफ ने उन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया। हादसे में गंभीर घायल हुई मीनाक्षी परमार के परिजनों को 2 घंटे बाद सूचना दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि मीनाक्षी का ठीक से उपचार नहीं किया जा रहा था। मीनाक्षी पिछले पांच माह से अस्पताल में नर्स का काम कर रही है। वह मूल रूप से मक्सी के समीप ग्राम कनार्दी की रहने वाली है। वर्तमान में अपनी नानी के साथ नागझिरी में निवास कर रही है। अखिलेश के परिजनों का कहना था कि वह पिपलोन का रहने वाला है और वर्तमान में रतन एक्सटेंशन में रहकर काफी समय से अस्पताल में पदस्थ है। अस्पताल स्टाफ द्वारा घटना को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं था उन्होंने घटना से पुलिस तक को अवगत नहीं कराया है।
10 दिन के लिए निरस्त किया लाइसेंस
घटनाक्रम सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ अशोक पटेल पहुंचे थे। जहां सामने आया कि संजय बेस जो अस्पताल संचालित कर रहा है वह डॉक्टर नहीं है पूर्व में एमआर रह चुका है। अस्पताल में सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं थे सीएमएचओ ने 10 दिन के लिए अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है और जांच कमेटी गठित कर दी है। वर्तमान में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है वहीं आगामी 10 दिनों तक अस्पताल में नए मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे। अस्पताल संचालित होने के सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
ऑटो क्लेम मशीन में गर्म होते हैं उपकरण
ऑपरेशन थिएटर में ऑटो क्लेम मशीन एक तरह का प्रेशर कूकर होती है। जिसमें ऑपरेशन के दौरान उपयोग होने वाले उपकरणों को गरम किया जाता है। उसके बाद ही दूसरे मरीज के ऑपरेशन में उपकरणों का उपयोग होता है। ऑटो क्लीन मशीन में गैस बनती रहती है जिससे उपकरण साफ होते हैं। ताकि किसी मरीज को इंफेक्शन ना हो। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ऑटो क्लेम मशीन के संबंध में भी जानकारी जताकर जांच की जाएगी।