श्योपुर में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में मुंह पर काली पट्टी बांधकर दिया धरना, इस्तीफे की मांग

श्योपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस ने आंबेडकर पार्क पर मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया। कांग्रेसियों ने माफी मांगे जाने और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान ने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के लिए अपशब्द बोले हैं।

उन्होंने इसे बाबा साहब और देश के संविधान का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में कांग्रेस की ओर से विरोध जताया जा रहा है। भाजपा संविधान को खत्म करना चाह रही है लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी संविधान को किसी भी हालत में खत्म नहीं होने देंगे। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, वरिष्ठ नेता रितेश तोमर सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Next Post

यातायात थाना प्रभारी ने सड़क पर चलने के तरीके

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह:जिले में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी व संदीप मिश्रा एएसपी के मार्गदर्शन में दलबीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा दिनांक 18 दिसंबर 2024 को सेंट जॉन्स हायर सेकेण्डरी स्कूल दमोह […]

You May Like

मनोरंजन