बडौदा ने ओडिशा को 98 रन से हराया

बडौदा 28 अक्टूबर (वार्ता) कप्तान क्रुणाल पंड्या (119 और एक विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन तथा निनाद राठवा (छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बडौदा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को ओडिशा को 98 रनों से हरा दिया है।

इससे पहले आज बडौदा ने कल के छह विकेट पर 354 रन से आगे खेला शुरु किया। टीम ने स्कोर में 102 रनों का इजाफा करते हुए अपने चार विकेट गवां दिये। आज क्रुणाल पंड्या ने अपन शतक पूरा किया। उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाते हुए (119) रनों की पारी खेली। दिन का पहला विकेट निनाद राठवा (10) के रूप में गिरा। मितेश पटेल (6), महेश पिठिया (36) और आकाश सिंह शून्य पर आउट हुये। बदौडा ने 128.4 ओवर में 456 रनों का विशाल स्कोर बनाकर कर ओडिशा की पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त ले ली।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके बाद लगतार उसके विकेट गिरते रहे। निनाद राठवा ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए ओडिशा की पूरी टीम 34 ओवर में 165 के स्कोर पर समेट दिया। कार्तिक बिस्वाल (नाबाद 53) रनों की पारी खेली। अनुराग सारंगी (49), संदीप पटनायक (29), आशीर्वाद स्वैन (11) और सुमित शर्मा (12) रन बनाकर आउट हुये।

बडौदा की ओर से निनाद राठवा ने छह विकेट लिये। महेश पिठिया और भार्गव भट्ट को दो-दो विकेट मिले। क्रुणाल पंड्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

इससे पहले ओडिशा पहली पारी में 64 ओवर में 193 के स्कोर पर सिमट गई थी।

Next Post

पश्चिम रेलवे से दिवाली, छठ पूजा के दौरान 200 स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन

Mon Oct 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद, 28 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान लगभग 200 स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा सोमवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के […]

You May Like

मनोरंजन