सतना:सहकारिता व नागरिक आपूर्ति निगम के संयुक्त निगरानी में सतना व मैहर जिले के लिए बनाए गए 144 धान खरीदी केंद्र में धान उपार्जन का काम मंगलवार से विधिवत प्रारम्भ होगा. इस दौरान पड़ोसी राज्यों से उपार्जन केन्द्र पर लायी जाने वाली उपज की अवैध बिक्री को रोकने के लिये समुचित कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर्स को दिये गये हैं। इसके बाद भी यूपी, बिहार की धान को माफिया गिरोह द्वारा जिले में पहुँचा कर बताया जाएगा लोकल की धान, और हर बार की तरह इस बार भी सरकार को लगाया जाएगा.
चूना, हर बार की तरह रसूख का इस्तेमाल कर बच जाएंगे धान माफिया, गोदाम स्तर पर खाद्यान्न की गुणवत्ता का परीक्षण उपार्जन एजेंसी के गुणवत्ता सर्वेयर द्वारा स्टेक लगाने के पहले किया जायेगा। इसलिए जिम्मेदार भी जांच पड़ताल के नाम पर खाएंगे मलाई। राज्य सरकार द्वारा धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी सरकार ने राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम भी स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 0755-2551471 है, जो उपार्जन अवधि में सुबह 9 से रात 7 बजे तक संचालित रहेगा।