जिले के 144 केंद्रों में आज से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी

सतना:सहकारिता व नागरिक आपूर्ति निगम के संयुक्त निगरानी में सतना व मैहर जिले के लिए बनाए गए 144 धान खरीदी केंद्र में धान उपार्जन का काम मंगलवार से विधिवत प्रारम्भ होगा. इस दौरान पड़ोसी राज्यों से उपार्जन केन्द्र पर लायी जाने वाली उपज की अवैध बिक्री को रोकने के लिये समुचित कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर्स को दिये गये हैं। इसके बाद भी यूपी, बिहार की धान को माफिया गिरोह द्वारा जिले में पहुँचा कर बताया जाएगा लोकल की धान, और हर बार की तरह इस बार भी सरकार को लगाया जाएगा.

चूना, हर बार की तरह रसूख का इस्तेमाल कर बच जाएंगे धान माफिया, गोदाम स्तर पर खाद्यान्न की गुणवत्ता का परीक्षण उपार्जन एजेंसी के गुणवत्ता सर्वेयर द्वारा स्टेक लगाने के पहले किया जायेगा। इसलिए जिम्मेदार भी जांच पड़ताल के नाम पर खाएंगे मलाई। राज्य सरकार द्वारा धान कॉमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और धान ग्रेड-ए का 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी सरकार ने राज्य स्तर पर एक कंट्रोल-रूम भी स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 0755-2551471 है, जो उपार्जन अवधि में सुबह 9 से रात 7 बजे तक संचालित रहेगा।

Next Post

अफगानिस्तान में अब तक 200 एड्स के मामले दर्ज

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काबुल, 02 दिसंबर (वार्ता) अफगानिस्तान में गत मार्च से अब तक एड्स के लगभग 200 मामले सामने आए हैं। टोलो न्यूज ने अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि स्थानीय कैलेंडर […]

You May Like