केरल को तमिलनाडु में डंप किए गए मेडिकल कचरे को वापस लेने का आदेश

चेन्नई, 20 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की दक्षिणी पीठ द्वारा केरल को राज्य के गांवों में फेंके गए मेडिकल कचरे को वापस लेने का निर्देश देने के बाद कहा कि इसे अधिसूचित करने सहित कदम पहले ही उठाए जा चुके हैं। साथ ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीबी) को इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

श्री थेन्नारासु ने यहां एक बयान में कहा कि पिछले दशक में अन्नाद्रमुक शासन के दौरान ऐसा हुआ था।

तमिलनाडु केरल का कचरा डंप बन गया, केरल से अवैध रूप से मेडिकल कचरा लाया जा रहा था और कोयंबटूर, थेनी, तिरुनेलवेली और विरुधुनगर सहित तमिलनाडु-केरल सीमा क्षेत्रों में फेंक दिया गया था।

मंत्री ने मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 में, विरुधुनगर जिले के श्रीविल्लिपुथुर के पास इनाम करिसल्कुलम गांव में, लोगों ने उन ट्रकों और लॉरियों को जब्त कर लिया जो केरल से कचरा ला रहे थे।

Next Post

श्री ओंकारेश्वर के पब्लिक ट्रस्ट ने 2023 24 के बजट में बताया है

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर श्री जी ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के 2023, 2024 के आय व्यय के बाद 33 करोड़ 27 लाख 81 हजार 531 रूपये शेष बचत थीं विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगो में से चतुर्थ ज्योतिर्लिंग श्री ओंकारेश्वर के पब्लिक […]

You May Like

मनोरंजन