सिवनी। जिले की लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 मड़ई घाटी के पास सुबह के समय एक हादसा हो गया। जहां चलते ट्रक में अचानक आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जल गया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक सिवनी तरफ से जबलपुर की ओर जा रहा था। जब वह मड़ई घाटी के समीप पहुंचा तो अचानक उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक को रास्ते में खड़ा कर दिया। चालक परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी लखनादौन पुलिस को दी।