जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर हमला बोल दिया।

शाजापुर जिले के ग्राम बंदाहेड़ी में जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर हमला बोल दिया। एक व्यक्ति पर ट्रेक्टर चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। तीनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल शाजापुर में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को इन्दौर रेफर किया गया। विवाद के दौरान हवाई फायरिंग और तलवार, लाठियां चलीं। हमलावर तीन ट्रेक्टर से सवार होकर आएं थे और एक व्यक्ति पर ट्रेक्टर चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। घटना की जानकारी लगते ही मोहन बड़ोदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों का जमीन विवाद न्यायालय में भी चल रहा है। न्यायालय के फैसले से पहले ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोलकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।

Next Post

बड़ी खबर: 40 दिवस मे पन्ना पुलिस द्वारा 37 अपह्रत बालक बालिकाओं को किया गया दस्तयाब

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अपहृत बालक/ बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है । एसपी के आदेश के परिपालन […]

You May Like