देवास:मध्यप्रदेश के देवास जिले में जिला प्रशासन की पहल पर बड़ी मात्रा में अवैध रुप से रेत जप्त किया गया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार सतवास तहसील के फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खन्न के खिलाफ प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 28 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये गए है।
एसडीएम कन्नौद प्रवीण प्रजापति ने बताया कि प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खन्न पर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 28 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किये गये। ट्रैक्टर ट्रालियां सतवास थाने पर अभिरक्षा में खडे किये गये हैं। उन्होंने बताया कि टीम लगातार फतेहगढ़ घाट पर रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।