रुपया 18 पैसे लुढ़ककर सार्वकालिक निचले स्तर पर

मुंबई 19 दिसंबर (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले वर्ष ब्याज दरों में कटौती के अपने पूर्वानुमान को वापस लेने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपय 18 पैसे की गिरावट लेकर पहली बार 85.13 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया।

वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 84.95 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरूआती कारोबार में रुपया 12 पैसे टूटकर 85.07 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान तेल आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में 85.14 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, बिकवाली होने से यह 85.03 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 84.95 रुपये प्रति डॉलर के मुक़ाबले 18 पैसे की गिरावट लेकर 85.13 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

विश्लेषकों के अनुसार, फेडरल रिजर्व ने वर्ष 2025 में केवल दो तिमाही में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद जताई है, जो निवेशकें की तीन या चार कटौतियों के अनुमान से कम है। इससे एशियाई मुद्राओं पर दबाव बढ़ा है।

Next Post

कश्मीर कड़ाके की ठंड की चपेट में

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 19 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर इन दिनों जबरदस्त ठंड की चपेट में है और यहां गुरुवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। श्रीनगर में मौसम विभाग के अनुसार […]

You May Like

मनोरंजन