जबलपुर से विशेषज्ञों की टीम पहुंची माड़ा
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 19 दिसम्बर। जिले के माड़ा रेंज ने हाथी और भालुओ के मूवमेंट को लेकर जबलपुर से विशेषज्ञों की टीम आई है। जहां गतिविधियों की जानकारी लेते हुये मीटिंग कर रही है।
इधर बता दें कि जिले के माड़ा वन विभाग रेंज में भालुओ का मूवमेंट कभी कभार देखने व सुनने को मिलता है। लेकिन हाथियों के आने की खबर नही है।। फिर भी वन अमला सतर्कता दिखाते हुये एक्टिव दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि डीएफओ अखिल बंसल के निर्देश पर जबलपुर व माड़ा रेंज के अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग हुई है। जहां जबलपुर की टीम ने सूर्यकांत चौबे हर्षिता प्रजापति मौजूद रही। वही माड़ा रेंज ऑफिसर हर्षीत मिश्रा मौजूद रहे। जहां ग्रामीणों अंचलो का निरीक्षण किया।