महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे आधा दर्जन श्रद्धालु घायल
नवभारत न्यूज
सतना . मैहर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर खेरवासानी टोल प्लाजा के निकट रविवार की दोपहर उस वक्त सडक़ हादसा होता नजर आया जब एक एक करके 3 वाहन आपस में टकरा गए. यह तो गनीमत रही कि इस घटना में आधा दर्जन लोगों को सामान्य चोटें ही आईं. श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज की ओर जा रहे थे.
मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 पर खेरवासानी टोल प्लाजा के निकट रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक यात्री बस सहित 3 चार पहिया वाहन आपस में टकरा गए. बताया गया कि खेरवासानी टोल प्लाजा के निकट पहुंचते ही वहां से गुजर रहे एक तूफान वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया. जिसके चलते उसके पीछे आ रहा एसयूवी वाहन आकर टकरा गया. इतना ही नहीं बल्कि पीछे-पीछे आ रही एक यात्री बस भी फौरन रुक नहीं पाई. जिसके चलते बस ने अपने सामने मौजूद एसयूवी वाहन को टक्कर मार दी. इय घटना के चलते तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उसमें बैठे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. वहीं इस घटना के चलते राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए हाइवे एंबुलेंस के माध्यम से मैहर स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों की पहचान विनोद 31 चंद्रकांत 29, श्रीकांत 44, अनुपमा 52 और रवि 31 सभी निवासी नागपुर महाराष्ट्र के तौर पर हुई. वहीं मार्ग पर जाम लगता देख पुलिस और प्रशासन द्वारा क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कराया गया.