इंदौर: इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार चौथी दिन की कार्रवाई जारी है। गुरुवार सुबह, दिल्ली से आई ईडी की टीम ने रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश सहारा के कनाड़िया स्थित घर पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई करोड़ों रुपए के बैंक लोन घोटाले के मामले में की गई है.
दिल्ली की ईडी की टीम सुबह पांच बजे के लगभग पलासिया स्थित उनके घर पहुंची, फिर यहां से कनाड़िया स्थित राजेश सहारा के घर, सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में 10 से ज्यादा अधिकारी शामिल है. सूत्रों के अनुसार, राजेश सहारा के परिवार में आगामी 21 तारिक को बैगलुरू में शादी का कार्यक्रम है। इस दौरान ही ईडी की टीम ने सर्चिंग शुरू की है।