इंदौर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े एक मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने खजराना क्षेत्र से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान अयान, जुनैद और कासिब के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, ये युवक इंस्टाग्राम के माध्यम से आईएसआई से जुड़े थे।
हालांकि, इस मामले में स्थानीय पुलिस अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी देने से बच रही है। साथ ही, यह भी सामने आया है कि इन तीनों युवकों पर लव जिहाद फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया जा रहा है।