विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करें: कलेक्टर

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शिविर का लिया जायजा

रीवा:शासन के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत लगाए जा रहे इन शिविरों में आमजनता को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. इस क्रम में रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बरा में आयोजित शिविर का कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जायजा लिया. कलेक्टर ने आमजनता से संवाद करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ देने तथा जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं. आमजनता इन शिविरों से लाभ उठाए. शिविरों के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

शिविर में आमजनता से संवाद करते हुए कलेक्टर ने कहा कि उचित मूल्य दुकान से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हर माह खाद्यान्न का वितरण किया जाता है. खाद्य विभाग के अधिकारी समय पर उचित मूल्य दुकान में आवंटित खाद्यान्न भण्डारित कराकर उसका वितरण कराएं. ग्राम पंचायत में समूह नलजल योजना के तहत हर घर में नल से पानी पहुंचाने के लिए पेयजल की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. पंचायत के हर मजरे-टोले में पाइपलाइन बिछाकर प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दें. पानी की आपूर्ति होने पर जिन घरों में कनेक्शन हों वे हर महीने पंचायत द्वारा निर्धारित राशि अवश्य जमा करें. कलेक्टर ने कहा कि किसान अपने खेतों में खाद का संतुलित उपयोग करें.

खेत की मिट्टी की जाँच कराकर उसमें जिस तत्व की कमी हो उसके अनुसार खाद डालें. डीएपी खाद के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट और एनपीके खाद अधिक लाभदायी है. इसके उपयोग से मिट्टी की उर्वरा क्षमता बढऩे के साथ राशि की भी बचत होती है. कलेक्टर ने गांव की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, आँगनवाड़ी तथा स्कूलों के संचालन एवं ग्राम स्तरीय विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली. कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची को ग्राम पंचायत की दीवार पर अंकित करा दें. निरीक्षण के समय अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, सरपंच श्रीमती मीरा सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत फरहत जैब, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय सिंह, नोडल अधिकारी राजीव त्रिपाठी, सेक्टर प्रभारी जीएन श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे

Next Post

भिण्ड में कार रोककर लाठी-डंडों से हमला, चार घायल:वाहन में भी तोड़फोड़, मानपुरा के पास हुई वारदात

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: देहात थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते सड़क पर घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। इसमें चार लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना मानपुरा के पास स्टेट हाईवे की है। कार का कांच […]

You May Like