प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर से पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का त्रि स्तरीय अनुबंध संपादन किया

सिंचाई परियोजना के निर्माण से अब मंदसौर जिला शत प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई होगी

राम जल सेतु कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया

मंदसौर। पार्वती कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना का त्रि स्तरीय अनुबंध संपादन कार्यक्रम जयपुर राजस्थान में आयोजित किया गया। जयपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का त्रि स्तरीय अनुबंध संपादन किया। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित किया गया। ऑडिटोरियम में किसानों ने प्रधानमंत्री के लाइव प्रोग्राम को देखा और सुना। उक्त कार्यक्रम का मल्हारगढ़ एवं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लाभान्वित ग्राम पंचायत में लाइव प्रसारण किया गया। नदी जोड़ो परियोजना अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग एवं जल संसाधन विभाग ने पुलिस लाइन मंदसौर से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम तक राम जल सेतु कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया। कलश यात्रा में महिलाएं कलश के साथ शामिल हुई। कलश यात्रा के पश्चात सभी महिलाओं ने कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम स्थित किसान सम्मेलन में भाग लिया तथा प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन को देखा और सुना। सिंचाई परियोजना के निर्माण हो जाने से अब मंदसौर जिला शत प्रतिशत सिंचित होगा। मंदसौर जिले में कुछ भाग सिंचाई के लिए छूटा हुआ था, जो की शिवना बैराज परियोजना के निर्माण हो जाने से अब शत प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई होगी।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, निहालचंद मालवीय, शिवराज सिंह, सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, कार्यपालन यंत्री विजेंद्र डोडवे, श्रीमती अनीता धाकड़, अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जेके जैन द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती अनीता धाकड़ द्वारा माना गया।

पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत मंदसौर जिले के लिए 2 हजार 933 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण किया जाएगा। शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना से मंदसौर जिले के 147 गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 32 गांव एवं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के 115 गांव लाभान्‍वित होंगे। इससे 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। उक्त परियोजना को शिवाना बैराज से पानी मिलेगा। इसमें 2 लाख 28 हजार 250 मीटर की मुख्य पाइप लाइन का निर्माण किया जाएगा। इससे मंदसौर जिले के 79 हजार 982 हितग्राही को लाभ मिलेगा।

Next Post

हितग्राही को चिन्हित कर जनकल्याणकारी योजनाओं से करायें लाभान्वित: डीके

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निगम क्षेत्र के वार्ड 18 में जन कल्याण शिविर आयोजित नवभारत न्यूज सिंगरौली 17 दिसम्बर। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार जिले के नगरीय क्षेत्र में ननि आयुक्त डीके शर्मा के निर्देशन […]

You May Like

मनोरंजन